शॉपिंग मॉल में नामी शो-रूम्स से गायब हो रहे थे मोबाइल फोन, सीसीटीवी खंगाले तो…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

इंदौर. इंदौर पुलिस ने शॉपिंग मॉल के मोबाइल स्टोर से फोन चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश  किया है. आरोपी कस्टमर बनकर पहले दुकानों की रैकी करते थे फिर घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग ने इंदौर के सपना संगीता सिनेमा रोड स्थित क्रोमा स्टोर और फ़ीनिक्स मॉल में मोबाइल चोरी की थी. गैंग सभी सदस्य यूपी और दिल्ली के रहने वाले हैं.

क्रोमा स्टोर में चोरी
सपना संगीता रोड इन्दौर स्थित क्रोमा स्टोर के मैनेजर महेश पाल की शिकायत पर पुलिस ने ये गिरोह पकड़ा. उन्होंने थाना जूनी में अपनी शिकायत में बताया था कि 9 सितंबर को 12.30 बजे करीब क्रोमा सेंटर के भीतर दो लड़के आये थे. इनमें से एक लड़का लगातार मोबाइल पर बातचीत करता रहा और दूसरे लड़के ने डेमो टेबिल पर रखा एक मोबाइल एन्ड्रायड फोन VIVO V 27 Pro उठाकर अपनी जेब में रख लिया और दोनों लडके क्रोमा स्टोर से भाग गये. जब सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो पता चला कि दोनों लड़कों ने दुकान की रैकी करने के बाद चोरी की थी.

सीसीटीवी टीवी से मिली लिंक
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया. तब पता चला कि घटना में दो नहीं बल्कि तीन लड़के शामिल थे जो सपना संगीता रोड स्थित क्रोमा स्टोर से मोबाइल चोरी कर आटो रिक्शा से सरवटे बस स्टेण्ड तरफ जाते दिखे. तीनों संदिग्धों के हुलिए के आधार पर तलाश की गयी और इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किये. इस बीच सूचना मिली कि इस हुलिये के लड़कों ने फ़ीनिक्स मॉल इन्दौर में भी 4 सितंबर को क्रोमा स्टोर से एक आईफोन मोबाइल चोरी किया है.

ये भी पढ़ें- India Smart City Award : इंदौर सबसे स्मार्ट सिटी, राष्ट्रपति की जनता से अपील-जिम्मेदार नागरिक बनें

सोशल मीडिया से मिली मदद
सोशल मीडिया और पुलिस के व्हाट्सएप्प ग्रुप से पता चला कि लड़कों ने मई 2023 में भोपाल में भी दो अलग अलग जगह पर मोबाइल और लैपटाप चोरी किये थे. इस प्रकार इन घटनाओं में किसी बड़े गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले.

सायबर टीम ने खंगाला 
इसके बाद सायबर टीम ने तीनों संदिग्धों की तकनीकी जानकारी निकाली. उसमें पता चला कि बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं. बारीकी से तकनीकी डाटा का विश्लेषण कर पुष्टि होने पर थाना जूनी इन्दौर से एक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई. मोबाइल चोरी करने वाले 25 साल के आमिर अली शान उर्फ आशू फर्श बाजार जिला शहादरा, दिल्ली को गिरफ्तार किया.

क़बूला ऐसे चुराए मोबाइल 
आरोपी आमिर अली शान ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी हुसैन अली और सैय्यद अब्बास अली के साथ 4 सितंबर को दोपहर करीब 11.30 बजे फीनिक्स मॉल में क्रोमा स्टोर से एक आईफोन चुराया. उसके करीब एक घंटे बाद सपना संगीता रोड स्थित क्रोमा स्टोर से वीवो कम्पनी का एक मोबाइल चुराया था. आमिर अली से पूछताछ पर उसके दोस्त हुसैन अली, सैय्यद अब्बास अली और अनीस मलिक ने मई 2023 में भोपाल से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की वारदात का खुलासा किया. साथ ही आमिर अली ने बताया कि उसने और हुसैन अली ने मिलकर सूरत (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना) में भी मॉल में स्थित मोबाइल स्टोर से मोबाइल चुराये थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के फोन बरामद कर लिए हैं.

ब्राउन शुगर की लत में चोरी
आमिर अली जूनी इन्दौर पुलिस की कस्टडी में है. उससे पूछताछ में और भी मोबाइल चोरी के खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल आरोपी ने बताया कि वह रेडिमेड कपड़े सप्लाय का काम करता था. दोस्त हुसैन अली की संगत में उसे ब्राउन शुगर का नशा करने की लत पड़ गई. नशा करने के लिये रूपयों की जरूरत पड़ने पर मोबाइल चुराने लगा. हुसैन अली ब्राउन शुगर की व्यवस्था करता था. सारे मामले का मास्टर माइंड शातिर आरोपी हुसैन अली अभी फरार है.

Tags: Indore News Update, Mobile theft

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स