अलीगढ़. यूपी पुलिस में तैनात एक दारोगा के द्वारा खाकी को शर्मसार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इगलास थाने में तैनात एक दारोगा ने कस्बे की एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और प्रेम प्रसंग में उसके अश्लील फोटो खींच लिए गए, जिसके बाद प्रेम प्रसंग में लड़की को फंसाने वाले दारोगा ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके लिए उसने लड़की से 10 लाख रुपए की मांग की.
प्यार में धोखा खाकर इज्जत गंवा चुकी प्रेमिका लड़की ने दारोगा को पैसे देने से मना कर दिया, यही बात उसको नागवार गुजरी ओर दारोगा ने लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में खींचे गए फोटो उसके होने वाले पति के फोन पर वायरल कर दिए. दारोगा द्वारा अपनी साथी महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर उसके होने वाले पति के मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो वायरल किए जाने के बाद पीड़िता लड़की एसएसपी के दरबार में पहुंची और दारोगा की करतूत एसएसपी के सामने उजागर करते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तत्काल आरोपी दारोगा के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज करते हुए एसएसपी के निर्देश पर आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी दारोगा को जेल भेजने की तैयारी करने में जुटी हुई है. पीड़ित लड़की के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके साथ हुई घटना 2021 की है, जब अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली में तैनात दारोगा सचिन कश्यप से फोन के माध्यम से उससे संपर्क किया था. उस दौरान दरोगा की तैनाती थाना अतरौली में चल रही थी.
तभी फोन के माध्यम से एक दूसरे के बीच शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया, जिसके बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा ओर दारोगा ने अपने आपको उसकी बिरादरी का बताया. इसी दौरान सचिन ने धोखे से उसके अपने साथ अश्लील फोटो बना लिए, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता की शिकायत पर 15 सितंबर को आईपीसी की धारा 384 व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत 67 धारा के अंतर्गत महिला थाने में आरोपी दारोगा सचिन कश्यप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
.
Tags: Aligarh news, Aligarh Police, UP news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:02 IST