हाइलाइट्स
धौलपुर जिले में सामने आई वारदात
पीड़िता ने दर्ज कराया देवर के खिलाफ केस
आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में एक महिला के साथ उसके देवर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी अपनी भाभी की तबीयत खराब होने के कारण उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसकी नीयत डोल गई. उसने सुनसान इलाके में भाभी से रेप कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर डाली. यही नहीं आरोपी देवर ने अपनी भाभी के मोबाइल के सभी नंबर भी डिलीट कर दिए और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
वारदात के बाद महिला ने अपने परिजनों को देवर की करतूत के बारे में बताया. बाद में उसके खिलाफ धौलपुर महिला थाने में केस भी दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक आरोपी देवर का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामले की जांच महिला थाने की थानाप्रभारी छवि फौजदार कर रही हैं.
पति ने पीड़िता को अपने फुफेरे भाई के साथ भेजा था
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि पीड़िता की उम्र 25 साल है. उसने रिश्ते में लगने वाले अपने देवर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह पेट में पथरी के दर्द से परेशान थी. इसको लेकर उसने अपने ससुर और पति से उसे डॉक्टर को दिखाकर लाने के लिए कहा. लेकिन पति ने खुद के बीमार होने की बात कहते हुए डॉक्टर को दिखाने के लिए उसे 16 सितंबर को अपने बुआ के लड़के के साथ धौलपुर भेज दिया.
पीड़िता के मोबाइल से नंबर किए डिलिट
इस पर वह देवर के साथ बाइक पर धौलपुर जाने के लिए निकल गई. लेकिन रास्ते में देवर की उस पर नीयत बिगड़ गई. उसने रास्ते में उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी ने उसके मोबाइल से सारे नंबर डिलीट कर दिए. इसके साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पुलिस उपाधीक्षक सांखला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ रेप की धारा 376 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
.
Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:11 IST