हाइलाइट्स
कुएं में दबने से मजदूर की मौत
मलबा ढहने के कारण हुआ हादसा
बाड़मेर के सदर थाना इलाके का मामला
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के इलाके अणदे का तला गांव में निर्माणाधीन कुआं ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. मलबे में दबे मजदूर देवाराम (40) के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 23 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में कामयाबी मिली. शनिवार को अणदे का तला गांव के देवाराम के साथ 3- 4 लोग एक ढाणी के पास मे कुएं की खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान निर्माणाधीन कुआं आचानक से ढह गया था.
कुएं के अंदर काम कर रहे देवाराम के ऊपर लोहे के फर्मे और कुछ पत्थर व मिट्टी गिर गई जिसके कारण वह मलबे में दब गया. हादसे के बाद आस- पास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत ही परिजनों और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. देवाराम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों द्वारा देवाराम को जीवित बचाने के लिए लगातार की जा रहीं प्रार्थनाएं काम नहीं आई. देवाराम के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते ध्यान दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता.
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. लगातार 20 घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहकर प्रशासन ने अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलावाया. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिस तरीके की समस्याएं आ रही थीं उन्हें दूर करने के लिए राजवेस्ट से एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और उसी के अनुसार पूरी खुदाई की गई. लगभग 23 घंटे बाद देवाराम के शव को बाहर निकलने में सफलता मिली.
परिवार में कमाने वाला अकेला शख्स था
देवाराम की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वह अपने परिवार का पालन- पोषण करने वाला अकेला शख्स था और पूरा परिवार उसी पर निर्भर था. देवाराम की तीन बेटियां हैं और दो बेटे हैं जो अभी स्कूल मे पढ़ाई करते हैं. देवाराम के निधन से पूरे परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
.
Tags: Barmer news, Big accident, Laborer Death, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 15:15 IST