हाइलाइट्स
कोचिंग छात्रा की सुसाइड का मामला
छात्रा के कमरे से पुलिस को मिली डायरी
आत्महत्या के चौंकाने वाले कारण आए सामने
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में पिछले हफ्ते फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली कोचिंग छात्रा के कमरे से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है. डायरी की पड़ताल में आत्महत्या के पीछे चौंकाने वाले कारणों का खुलासा हुआ है. छात्रा ने डायरी में पिता की नाराजगी और पढ़ाई के प्रेशर को आत्महत्या का मुख्य कारण बताया. मृतका ने डायरी में लिखा कि वह पढ़ाई और परिजनों का दबाव न झेल पाने के कारण मौत को गले लगाने के लिए मजबूर हो गई है. उसने अपनी डायरी के करीब आधा दर्जन पेजों पर पढ़ाई और परिजनों के मानसिक दबाव का खुलकर जिक्र किया है.
पिता की नाराजगी के चलते छात्रा का कोटा में पिछले कई दिनों से मन नहीं लग रहा था. उसने डायरी में इसका जिक्र करते हुए लिखा- मेरे जाने के बाद पापा अब खुश ही होंगे. आई लव यू सो मच माय सिस्टर एंड मॉम. वहीं छात्रा की मौत के बाद उसके प्रेम प्रसंग के बारे में चल रही अफवाहों पर परिजनों ने खासी नाराजगी जताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि कोटा में अक्सर कोचिंग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. उनकी बेटी भी इस तरह की वारदातों से परेशान थी.
कई दिनों से पिता से नहीं हुई थी बातचीत
कोचिंग छात्रा के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने के बाद पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में छात्रा और उसके पिता के बीच कई दिनों से बातचीत न होने के बारे में पता चला था. हॉस्टल की वॉर्डन ने पूछताछ में बताया था कि छात्रा की उसके पिता से पिछले एक महीने से बातचीत नहीं हुई है. जब उसके पिता को फोन लगाकर बेटी से मिलने के लिए कहा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही आकर बेटी से मुलाकात करेंगे.
छात्रा की मौत के बाद हॉस्टल में लगी एंटी हैंगिंग डिवाइस
गौरतलब है कि कोटा के विज्ञान नगर के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही कोचिंग छात्रा ने पिछले हफ्ते पंखे से लटक कर जान दे दी थी. रांची की रहने वाली छात्रा की मौत के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. छात्रा के सुसाइड करने के बाद परिजनों ने कोचिंग और हॉस्टल संचालकों पर गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप लगाए थे. घटना के बाद हॉस्टल संचालकों द्वारा आनन- फानन में हॉस्टल के कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई गई थी.
.
Tags: Diary suicide note, Kota news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:54 IST