ब‍िहार से दबोचा मासूम से रेप और हत्‍या का आरोपी, प्लास्टिक ड्रम में घर से बरामद हुआ था लापता बच्‍ची का शव

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

भिवंडी में एक झुग्गी से 6 साल की बच्ची हो गई थी लापता
2 दिनों तक बच्‍ची का नहीं लगा कोई सुराग, ड्रम में म‍िली बच्‍ची की लाश
ब‍िहार से ग‍िरफ्तार आरोपी को पुल‍िस भिवंडी ले कर आई

ठाणे. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) के भ‍िवंडी (Bhiwandi) में 6 साल की बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म और उसको ड्रम में डूबो कर मार डालने के मामले को पुल‍िस ने सुलझा ल‍िया है. महाराष्‍ट्र पुल‍िस ने आरोपी को ब‍िहार से गि‍रफ्तार क‍र ल‍िया है ज‍िसको भ‍िवंडी लाया गया है. आरोपी बच्‍ची के पड़ोस में ही रहता था.

जानकारी के मुताब‍िक ठाणे के भिवंडी में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्‍कर्म करने की घटना सामने आई थी. बच्‍चों को आरोपी ने दुष्‍कर्म के बाद ड्रम में डुबो कर मार द‍िया था और फरार हो गया था. बताया जाता है क‍ि बच्‍ची भ‍िवंडी (Bhiwandi) की एक चॉल में पर‍िवार के साथ रहती थी. लेक‍िन वह प‍िछले दो द‍िनों से लापता थी. पुलिस ने बच्‍ची का शव गत शुक्रवार को धापसीपाड़ा इलाके में स्‍थ‍ित एक चॉल से बरामद किया था. जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- ऑफिस के सहयोगी से हुई दोस्ती, फिर लिव इन में रहने लगी सना, अपार्टमेंट के कमरे में मिली लाश

पुल‍िस के मुताब‍िक बच्ची के माता-पिता कारखाने में श्रमिक हैं और उन्होंने 13 सितंबर को घर से बच्ची के लापता होने की जानकारी देते हुए पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जाता है क‍ि जब से ही पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी ज‍िसकी गत शुक्रवार को एक प्‍लास्‍ट‍िक ड्रम में लाश बरामद हुई थी. इसका पता उस समय चला जब एक चॉल के बंद कमरे से बदबू आने की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो वहां बच्ची का शव मिला.

अधिकारी ने बताया था कि बच्ची का शव इलाके की एक चॉल के बंद कमरे में प्लास्टिक के ड्रम में बंद पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा था. इस मामले में पुल‍िस तेजी से जांच कर रही थी. जांच पड़ताल के दौरान पुल‍िस को सूचना म‍िली और उसने इस मामले में बिहार से एक आरोपी को ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस आरोपी को ब‍िहार से भ‍िवंडी लेकर आई है.

Tags: Crime News, Maharashtra, Maharashtra News, Minor girl rape murder, Thane news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स