Ujjain Rape Case: 12 साल की बच्ची के रेप मामले पर सियासत शुरू, राहुल-प्रियंका ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

भोपाल. उज्जैन में 12 साल की बच्ची के रेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक संदिग्ध ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. दूसरी ओर, इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. नाबालिग बच्ची को फिलहाल इंदौर में भर्ती किया गया है. उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. बच्ची की मदद करने वाले आचार्य राहुल शर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत बेहद खराब थी. मुझसे उसकी हालत देखी नहीं गई. मैंने उसे कपड़ दिए और बातचीत की. पीड़िता कुछ बोल नहीं पा रही थी. पुलिस ने फिलहाल एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है. इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए. साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है. न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं.’

प्रियंका गाधी ने किया ये ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई बर्बरता आत्मा को झकझोर देने वाली है. अत्याचार के बाद वह ढाई घंटे तक दर-दर मदद के लिए भटकती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी. ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा? भाजपा के 20 साल के कुशासन तंत्र में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं हैं. लाडली बहना के नाम पर चुनावी घोषणाएं करने का क्या फायदा है अगर बच्चियों को सुरक्षा और मदद तक नहीं मिल सकती?’

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही ये बात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है. 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है. ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है. मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे? क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे? जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है? मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था. प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोचट रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.’

Tags: Priyanka gandhi, Rahul gandhi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स