जून में शादी, सितंबर में कत्ल, दामाद ने ससुराल में किया कॉल, डेड बॉडी के पास पड़ा था हथौड़ा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नवादा. बिहार में एक नवविवाहिता का कत्ल करने का मामला सामने आया है. घटना नवादा की है. जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतराइन गांव में एक नव विवाहिता की हत्या कर दी गई है. महज 3 माह पूर्व  ही उसकी शादी हुई थी. इस घटना के बाद दहेज के लिए हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. दरअसल गया जिले खिजरसराय थाना क्षेत्र के महवतपुर निवासी महानंद पासवान ने 29 जून 2023 को अपनी पुत्री की शादी नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के गोतराइन गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान के साथ की थी.

मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के वक्त नगद सहित सभी सामानों के साथ उसकी शादी की गई थी, जिसमें लड़के के तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल की भी मांग की गई थी, जिसकी पूर्ति भी की गई थी. शादी के बाद फिर से दहेज की मांग की जाने लगी, जिसे देने में हम असमर्थ थे और इसी कारण 15 सितंबर 23 की रात में हमारी पुत्री की हत्या कर दी गई. हत्या के उपरांत दो बजे रात्रि में दामाद राहुल ने मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि आपकी पुत्री आत्महत्या कर ली है.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब हमलोग शनिवार की सुबह में गोतराइन पहुंचे तो देखा कि घर खुला हुआ है और हमारी पुत्री का शव बेड पर पड़ा हुआ है. पास में ही हथौड़ा भी बेड पर पड़ा हुआ था, जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया प्रतीत होता है. मृतका के शरीर पर जख्म के कई निशान भी हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया गया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे. ससुराल के अन्य सदस्य कोलकाता में रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Nawada news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स