पूर्णिया में अपराधियों का तांडव, नगर परिषद अध्यक्ष के 2 भाइयों को मारी गोली, 1 की मौके पर मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पूर्णिया. बिहार में अपराधी लगातार कहर बरपा रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया का है जहां के जानकी नगर थाना के कारी मंडल टोला में जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में  बनमनखी नगर परिषद की अध्यक्ष संजना देवी के भाई बबलू यादव और चचेरे भाई संतोष यादव को गोली मार दी गई, जिसमें संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बबलू यादव गंभीर हालत में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

घटना के बाबत मृतक संतोष यादव के चाचा बालकृष्ण यादव ने कहा कि गांव के ही पवन यादव और नवीन यादव ने इन दोनों को गोलियां मार दी जबकि पंकज यादव, पवन यादव, बूटन यादव समेत अन्य लोग लाठी डंडा से मारपीट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग भोज खाकर लौट रहे थे उसी समय उन लोगों ने पहले गाली-गलौज किया. जब वो लोग उनके परिजनों को समझने के लिए गए तब वो लोग लाठी डंडा और गोली चलाना शुरु कर दिए, जिसमें संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बबलू यादव गंभीर रूप से घायल है.

घटना के बाबत एसपी आमिर जावेद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई है, इसमें दो लोगों को गोलियां लगी हैं जिसमें एक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही जानकी नगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश और बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Purnia news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स