BSF का भगोड़ा निकला चोरों का सरदार, नाबालिगों से कराता था चोरी, लाखों का माल के साथ गिरफ्तार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लखीसराय. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मंसुरचक मुहल्ले में हुए चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर लिया है. एएसपी रौशन कुमार की अगुवाई में गठित एसआईटी ने गिरोह के मास्टरमाइंड जो बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही है उसके साथ छह नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के पास से चोरी किए गए तीन लाख रूपए नगद ,आभूषण, इन्वर्टर, बैटरी, टीवी एवं वारदात में इस्तेमाल किए गए ई रिक्शा को भी बरामद किया है.

क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 निवासी इस्मुतल्लाह के घर बीते 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखे नगद रूपए, जेवरात, बैटरी इन्वर्टर, टीवी समेत कई अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. बीते 21 सितंबर को जब इस्मुतल्लाह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, इधर एएसपी रौशन कुमार की अगुवाई वाली एसआईटी ने इस चोरी कांड के खुलासा में सबसे पहले एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया जिसके बाद इस चोरी कांड का मास्टरमाइंड बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.

14 लोगों की तलाश

पूछताछ के बाद एक के बाद एक कुल 5 नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी की गई. एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस चोरी की वारदात में शामिल कुल 14 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Tags: Bihar News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स