नाइट कल्चर के शहर इंदौर में अब युवतियां खिला रही हैं ऑनलाइन सट्टा, क्राइम ब्रांच ने पकड़ी सरगना

Picture of Gypsy News

Gypsy News

इंदौर. नाइट कल्चर की आड़ में शहर में बढ़ रहे अपराध और गलत कामों के आरोप में घिरे इंदौर में अब सट्टा भी लड़कियां चला रही हैं. पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भांडा फोड़ा है. ये गिरोह पूरी तरह से लड़कियां चला रही हैं. पूरा खेल ऑनलाइन चल रहा था. गिरोह का सरगना दिल्ली से ये काम करवा रहा था.

इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना कनाडिया क्षेत्र में एक बिल्डिंग पर छापा मारकर युवतियों की गैंग को पकड़ा है. युवतियाँ किराए से फ़्लैट लेकर ऑन लाइन सट्टा चला रही थीं. फ़्लैट में ही एक कॉल सेंटर बनाया गया था जिसमें युवतियों को बैठाकर कॉलिंग कराई जाती थी. एक युवती समेत दो युवकों पर पुलिस थाना कनाडिया में धारा 420 की एफ़आइआर दर्ज की गई है.

ऑनलाइन सट्टा
एडिसीपी क्राइम राजेश डंडोतिया के मुताबिक़ गिरोह की मुख्य सरग़ना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी. उस युवक ने कहा कि हम आपको 200 आईडी देते हैं. आप ऑन लाइन गेम खेलने के लिए लोगों को जोड़ो और पैसा लो. इसके बाद युवती ने फ़्लैट में ही एक कॉल सेंटर बनाया. इसमें वो अन्य युवतियों को बैठाकर लोगों को फोन करवाती थी.

ये भी पढ़ें- इंदौर में किसानों के साथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, नाइट कल्चर के खिलाफ महिला कांग्रेस भी सड़क पर उतरी

घर में बनाया कॉल सेंटर
युवतियां कॉल सेंटर के माध्यम से केसिनो, रमी पर रूपए लगवाने लगीं. जब युवतियों को लगा कि कुछ गलत काम में उन्हें फंसा दिया गया है तो उन्होंने सट्टा संचालिका से विरोध जताया. इस पर संचालिका ने उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई कर मुख्य संचालिका को गिरफ़्तार कर लिया है.

सरगना की तलाश
पुलिस और क्राइम ब्रांच दिल्ली में बैठे व्यक्ति की तलाश कर रही है. जो यहां सट्टा चलवा रहा था. उसके बारे में जानकारी खंगाली जा रही है कि वह इंदौर के अलावा कहाँ कहाँ पर इस तरह ऑन लाइन सट्टा संचालित कर लोगों को ठग रहा था.

लैपटॉप, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर उगलेंगे राज
पुलिस अब युवतियों से बरामद किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर खंगालेगी. इससे पता चलेगा कि इस गिरोह से कौन कौन लोग जुड़े थे और कहां कहां तक इनके तार फैले थे. इंदौर में कितने लोगों के साथ कितने रूपए की ठगी की गई.

Tags: Indore news, Indore Police, International betting gang exposed

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स