पटना. बिहार की राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. मामला पटना के बाढ़ अनुमंडल से जुड़ा है जहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की घटना हुई है. पीड़िता की उम्र महज चौदह साल है, जिसके साथ गैंगरेप की घटना घटित हुई है.
रेप की घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया है. ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने बताया कि मुख्य आरोपी सहित तीन की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात को सब्जी की खेत में नाबालिग को ले जाकर आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर एएसपी बाढ़ भारत सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई. देर रात ही इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
गुरुवार की रात घटित घटना के बाद पीड़िता घंटों बेहोश रही. होश में आने के बाद घर पहुंचकर उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी तो गैंगरेप की खबर से पूरे महकमे में खलबली मच गई. परिजन पीड़िता की तलाश घंटों से कर रहे थे. मेडिकल के लिए पहुंचे आरोपियों में से एक आरोपी की मानें तो मुख्य आरोपी सूरज ने फोन कर अपने दोस्तों को बुलाया. जब सभी खेत में पहुंचे तब सबसे पहले शराब पी और फिर उसने कहा कि खेत में लड़की है.
फिर वहा अन्य सभी दोस्त जमा हो गए और रेप की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के बताए जगह पर छापेमारी की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पूरे सबूत को इक्कठा की है. सभी आरोपी बख्तियारपुर के हैं और उसी गांव से हैं जहां घटना हुई है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम बिट्टू कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार बताये जा रहे हैं. पूरी घटना को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
.
Tags: Bihar News, Gang Rape, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 20:33 IST