सुपारी किलर्स को कांट्रैक्ट, मर्डर से पहले एडवांस, बिहार में फिर से निशाने पर पत्रकार, बाल-बाल बची जान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लखीसराय. बिहार में अपराधी अब पत्रकारों को निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला लखीसराय जिला से जुड़ा है जहां एक दैनिक अखबार के पत्रकार को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, गनीमत ये रही कि इस हमले में पत्रकार को गोली नहीं लगी औैर वो बाल-बाल बच गया.

लखीसराय पुलिस ने पत्रकार पर हुए हमले की इस घटना को हाथों हाथ लिया और एसआईटी की टीम बनाई गई जिसने पत्रकार पर हुए फायरिंग मामले में महज कुछ ही घंटे बाद दो सुपारी किलरों को जमुई जिला से गिरफ्तार किया साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों सुपारी किलरों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 14 सितंबर की सुबह दैनिक अखबार के पत्रकार अवध किशोर पर हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पत्रकार अवध किशोर बाल-बाल बच गए. घटना के बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. तकनीक जांच में एसआईटी टीम को जानकारी मिली कि धीरा गांव में बीते 10 अगस्त को आपसी रंजिश में सोपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी. धीरा गांव में पत्रकार अवध किशोर का भी घर है.

इसलिए दुश्मन बन गया पत्रकार

सोपेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल संतोष यादव को लगा कि इस घटना में प्राथमिकी में उसे एवं उसके सहयोगियों को नामजद करने एवं गिरफ्तार कराने में पत्रकार अवध किशोर की भूमिका है. एसआईटी की टीम ने पहले सोपेंद्र यादव हत्याकांड में लाइनर रही मुस्कान को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि संतोष ने जमुई जिले के दिलीप और धीरज को पत्रकार अवध किशोर की हत्या की सुपारी दी है.

कुछ ही घंटे में पकड़े गए शूटर्स

इसके बाद एसआईटी की टीम ने सिकंदरा थाना क्षेत्र से धीरज और दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दिलीप और धीरज भी सोपेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल थे. लखीसराय पुलिस ने पत्रकार हमला मामले का महज कुछ घंटे में सफल उद्वभेदन किया गया है, जो कि लखीसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम में शामिल हलसी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार,चानन थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष अमित कुमार,एसआई सुरज,डीआईयू प्रभारी शशिभूषण,गौरव, विभूति,आयुष शामिल हैं जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स