शादी के बाद ज्वेलरी-कैश लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पहले भी कर चुकी है 2 शादियां, जानें पूरा मामला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में एक लुटेरी दुल्हन का सनसनी केस मामला सामने आया है. 2 महीने पूर्व की गई शादी के बाद अब पता चला कि उक्त दुल्हन पहले से दो शादियां कर चुकी है साथ ही उसकी एक बेटी भी है. यह सब जानकारी सुनने के बाद दूल्हे पक्ष के पांव तले जमीन खिसक गई. इसके बाद लुटेरी दुल्हन व उसके परिजनों सहित शादी करने वाले लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत मुकदमा टप्पल थाने में पंजीकृत कराया गया है.

थाने में शिकायत करने वाले लड़के के पिता रविंद्र सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में यह बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी 16 मई को दिल्ली निवासी नेहा से बिना दान दहेज के रीति रिवाज के साथ की थी. इसके बाद 16 जुलाई को दुल्हन नेहा अपने ससुराल से 56,000 कैश व सोने-चांदी के जेवरात लेकर अचानक से कहीं चली गई. बिना बताए घर से चले जाने पर जब नेहा को परिवार के लोगों ने फोन किया तो वह उल्टा उन लोगों को दहेज के मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी.

इसके बाद डरे सहमे लड़के के पिता ने इस बात जब शादी करने वाले बिचौलिए लोगों की पंचायत बैठाई तो उसमें समझौता करने के नाम पर 8 लाख रुपये की मांग करने लगे. जानकारी करने पर पता चला कि नेहा की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं. 2009 में उसकी पहली शादी बल्लभगढ़ में अमित नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद यहां भी इसी प्रकार से कृत्य करने के बाद 4 लाख रुपये में समझौता करने के पश्चात शादी को तोड़कर फिर नेहा ने बागपत निवासी शक्ति नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की.

नेहा की दूसरी शादी करने के बाद एक बेटी भी है. पीड़ित रविंद्र ने बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र से धोखाधड़ी कर तथ्यों को छिपाकर शादी की गई है. दूसरे पति के जिंदा रहते हुए पुष्पेंद्र से आरोपियों ने वह बिचौलियों ने मिलकर शादी कर दी और पैसे की मांग करने लगे. इसके बाद अलीगढ़ के टप्पल थाने में इस सब कृत्य की शिकायत की गई है.

इस मामले में डिप्टी एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया टप्पल थाने के ग्राम घघौली से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का विवाह दिल्ली निवासी युवती से मई 2023 में हुआ था. शादी के कुछ समय बाद युवती घर से कैश व सोने चांदी के जेवरात लेकर कहीं ग़ायब हो गई है. लड़के के परिजनों की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर मुक़द्दमा टप्पल थाने में पंजीकृत कराया गया है. आरोपी लड़की की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. जल्दी ही घटना का आवरण कर आरोपी लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Tags: Aligarh news, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स