Jaipur News: राजधानी जयपुर में शनिवार रात को दो बाइक की भिड़ंत के बाद दो समुदायों के लोग भिड़ पड़े. इसमें समुदाय विशेष के एक युवक की मौत हो गई. इससे माहौल गरमा गया. शनिवार को सुबह हजारों लोग सड़कों पर आ गए और हालात तनावपूर्ण हो गए. गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि, एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ के आवंटन का ऐलान किया है. माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है.