Drug Smuggling : भोपाल के इतवारा, कोलार, शाहजँहानाबाद, गौतम नगर और अन्य क्षेत्रों में चरस सप्लाई की जा रही थी. शक न हो इसलिए महिला को लेबर के रूप में इस्तेमाल करते थे. एक खेप पहुंचाने के बदले उस महिला को सिर्फ 5 हजार रुपये देते थे. इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल ने नेपाल से 3 करोड़ कीमत की 13 किलो चरस पकड़ी थी.