Murder In Love Affair: मसूरी पुलिस ने रविवार के दिन एक होटल के रूम से युवक की खून से लथपत बॉडी बरामद की थी. मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि बॉडी रूडकी निवासी और 24 वर्षीय कपिल चौधरी की है, जिसके पिता यूपी पुलिस ने दारोगा के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने इस केस को सॉल्व कर लिया है.