वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश: पटरियों पर पत्थर रखकर गाड़ दिए मोटे सरिये, गनीमत रही कि…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
गंगरार के सोनियाणा इलाके में सामने आई घटना
रेलवे पुलिस और आलाधिकारियों ने किया मौका मुआयना

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को आज कुछ बदमाशों ने चित्तौड़गढ़ इलाके में बेपटरी करने का प्रयास किया. इसके लिए बदमाशों रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिए और वहां मोटे-मोटे दो सरिये गाड़ दिए. लेकिन लोको पायलट को समय रहते यह सब दिख गया तो उसने ट्रेन को रोक लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने पत्थरों और सरियों को वहां से हटवाया. रेलवे पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. आज यह कोशिश उस समय की गई जब पीएम नरेन्द्र मोदी चित्तौड़गढ़ दौरे पर थे.

जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम सोमवार को सुबह 9.55 बजे हुआ बताया जा रहा है. उस समय वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर जा रही थी. असामाजिक तत्व गंगरार के सोनियाणा इलाके में इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. वहां उन्होंने पटरी पर पत्थर रख दिए. वहीं रेलवे ट्रैंक पर पटरियों पर लगाए जाने वाले टैक्नीकल लॉक से पास बड़े-बड़े सरिये गाड़ दिए. अगर ट्रेन वहां से गुजरती को कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश: पटरियों पर पत्थर रखकर गाड़ दिए मोटे सरिये, गनीमत रही कि...

रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरिये निकाले
गनीमत रही कि ट्रेन के लोको पायलट को यह सब दूर से ही दिख गया तो उसने ट्रेन के ब्रेक लगा दिए. बाद में ट्रेन स्टाफ ने नीचे उतरकर हालात देखे. फिर लोको पायलट ने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस पर रेलवे पुलिस और आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक से पत्थरों को हटाकर गाड़े गए सरिये निकाले. जांच पड़ताल में सबकुछ सही होने पर वंदे भारत ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.

वंदे भारत ट्रेन पर पूर्व में भी पथराव हो चुका है
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन पर पूर्व में इस इलाके में पथराव किया गया था. इसके अलावा राजस्थान के अलवर जिले में भी पूर्व में अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना हो चुकी है. राजस्थान में उदयपुर-जयपुर के बीच हाल ही में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. अब राजस्थान में चौथी वंदे भारत ट्रेन चलाने को भी हरी झंडी मिल चुकी है.

Tags: Chittorgarh news, Crime News, Rajasthan news, Udaipur news, Vande bharat train

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स