UP News: प्रयागराज में रामजानकी मंदिर के पुजारी की हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंस हाथ-पैर बांधकर शव खेत में फेंका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

आनापुर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी की रविवार की रात बेरहमी से हत्या
हत्या के बाद मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां भी खेत में फेंक दी गई थीं

प्रयागराज. प्रयागराज के गंगानगर इलाके में नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी की रविवार की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई. मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ और पैर कपड़े से बांधकर उनका शव मंदिर के पास खेत में पड़ा मिला. हत्या के बाद मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां भी खेत में फेंक दी गई थीं. सुबह घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आनापुर गांव में आईकेएम पीजी कॉलेज परिसर में रामजानकी का मंदिर है. यहां पर करीब दो दशक से एक दिव्यांग पुजारी महेंद्र मणि त्रिपाठी (45) पु्त्र बलराम पूजा पाठ और मंदिर की देखरेख करते थे. वह बिहार में सिवान के रहने वाले थे. सोमवार की सुबह उनका शव मंदिर के पास खेत में मिला. हाथ-पैर कपड़े की रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. मंदिर का ताला भी टूटा था और मूर्तियां गायब थीं. हालांकि कुछ देर बाद मूर्तियां मंदिर के पास खेत में पड़ी मिलीं. सुबह मंदिर की ओर गए ग्रामीणों ने पुजारी का शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी.

कुछ ही देर में पुलिस विभाग के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. डॉग स्क्वॉयड टीम ने पहुंचकर छानबीन की.  इस बीच पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि पुजारी का अपने पैतृक गांव सिवान बिहार में पारिवारिक विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर एक साथ जांच कर रही है.

Tags: Prayagraj News, UP latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स