गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हड़कंप मचाने वाले युवती के हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतार दिया. युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इस दबाव में आरोपी ने युवती का गला दबा दिया. इस हत्याकांड में आरोपी के दोस्त ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने प्रेमी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी के लड़की की मां से भी शारीरिक संबंध थे. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
एसएसपी गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर के थाना कैंपियरगंज में 26 सितंबर को एक घटना घटित हुई थी, जिसमें एक 15 वर्षीय बालिका की आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अगले दिन शव का पोस्टमॉर्टम हुआ. इस पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत का कारण आत्महत्या, फांसी नहीं थी. रिपोर्ट में पता चला कि मौत गला दबाने से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लड़की हत्या हुई है. मृतका के पिता मुंबई में रहते हैं. बेटी की मौत की सूचना मिलने पर वो वापस आए. उन्होंने बेटी की आत्महत्या के मामले एक युवक पर आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में एफाआईआर दर्ज कराई.
इस तरह हुआ हत्याकांड
पुलिस ने साक्ष्यों और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर सुनील गौड़ नाम के युवक को हिरासत में लिया. यह इस कांड में पूर्व से ही संदिग्ध था. उसने पुलिस को हत्याकांड का पूरा राज बताया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मृतका के मां से भी संबंध हैं. वह भूसा देने उसके गांव आया करता था. इसके बाद उसने उसकी बेटी से भी संबंध बना लिया. वह अक्सर उसके साथ गलत काम करता था. जिस दिन हत्या हुई उस दिन लड़की की मां गांव में किसी की मौत पर सांत्वना देने गई थी. मौका देखकर लड़का लड़की के पास गया. यहां शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इस विवाद के बीच आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया. उसके बाद उसका गला दबा दिया. उसने अपने दोस्त को बुलाकर एक कपड़ से लड़की को छत से लटका दिया. दोनों ने सोचा कि लोगों को लगेगा कि लड़की ने आत्महत्या की है. लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पूरा राज खुल गया.
.
Tags: Gorakhpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 11:19 IST