पॉकेट मनी के लिए पति का कत्ल, रात भर कुएं में छिपी पत्नी, गिरफ्तार हुई तो बोली- मैंने उसे मार दिया

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

धनबाद. झारखंड में एक महिला ने अपने ही हाथ से अपने सुहाग को महज इसलिए उजाड़ डाला क्योंकि उसका पति उसे पॉकेट खर्च नहीं देता था. घटना धनबाद के सदर थाना क्षेत्र दामोदरपुर डुमरी कुल्ही की है जहां पत्नी द्वारा पति अजीत हांसदा की हत्या कर दी गई. पति की हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई थी. हत्या की इस घटना को मंगलवार की रात उस वक्त अंजाम दिया गया था जब पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था.

इसी दौरान पत्नी द्वारा पति को डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पंहुची फिर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज घटना की जांच में जुटी. घटना को अंजाम देने के बाद पति की हत्या करने वाली पत्नी सरस्वती देवी पास के कुआं के अंदर छिपी हुई मिली. इसी दौरान गांव की एक महिला कुआं से पानी लाने गई.

कुआ के अंदर पानी निकालने के लिये जब उसने बाल्टी डाली तभी उसकी नजर पति की हत्या करने वाली सरस्वती देवी पर पड़ी, जिसके बाद इसकी जानकारी उसने मृतक के परिजन और जांच कर रही पुलिस को दी. हत्या आरोपी पत्नी सरस्वती देवी को पुलिस ने किसी तरह कुआं से बाहर स्थानीय लोगों की मदद से निकाला और गिरफ्तार किया. पुलिस मौके से हत्यारोपी पत्नी को थाना ले गई. इस मामले में हत्या की आरोपी पत्नी ने कहा कि पति उसे कोई खर्चा नहीं देता था, इसे लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता था.

उसने बताया कि रात में झगड़ा होने पर मैंने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा ने कहा कि पत्नी द्वारा पति की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक राज मिस्त्री था. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, इसी दौरान पत्नी ने पति की हत्या कर दी.

Tags: Crime News, Dhanbad news, Jharkhand news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स