UP News: आगरा में दो छात्रों ने टीचर को मारी गोली, फिर वीडियो वायरल कर कहा- सर, अभी तो 39 गोलियां बाकी हैं, पैर को छलनी कर देंगे

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

मामूली बात को लेकर दोनों छात्रों ने अपने टीचर सुमित के पैर में गोली मार दी
गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

आगरा. वैसे तो गुरु का रुतबा बहुत बड़ा होता है, लेकिन आगरा में इस पवित्र रिश्ते को दो छात्रों ने तार-तार कर दिया. मामूली बात को लेकर दोनों छात्रों ने अपने टीचर सुमित के पैर में गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद दोनों छात्रों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में दोनों लड़के बोल रहे हैं कि 40 गोली मारनी है, अभी 39 गोली बाकी है. पैर को छलनी कर देंगे. एक छात्र खुद को गैंगस्टर बता रहा है तो दूसरा कोई अन्य बदमाश.

पूरा मामला थाना खांदोली क्षेत्र का है. गुरुवार को छात्र तरुण और उत्तम ने टीचर सुमित के पैर में गोली मार दी थी. आरोप था कि टीचर सुमित का भाई योगेंद्र एक लड़की के टच में था, जिससे उत्तम प्यार करता था. सुमित के भाई को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना तो गुस्से में आकर योगेंद्र की जगह उसके भाई टीचर सुमित को गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद इन दोनों छात्रों ने दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया. जिसमें दोनों लड़के साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 40 गोली मारेंगे, अभी 39 गोली बाकी है. पैर को छलनी कर देंगे.

UP News: आगरा में दो छात्रों ने टीचर को मारी गोली, फिर वीडियो वायरल कर कहा- सर, अभी तो 39 गोलियां बाकी हैं, पैर को छलनी कर देंगे

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से थे प्रभावित
हालांकि इस पूरे मामले के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और इन दोनों लड़कों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी थी. कुछ ही घंटे के बाद ही इंस्पेक्टर खांदोली नीरज मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो देखा करते थे, और उससे प्रभावित होकर उन्होंने यह वीडियो बनाई. पुलिस ने अब दोनों लड़कों को जेल भेज दिया है.

Tags: Agra news, UP latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स