दिल्ली पुलिस ने हाल ही भोगल में हुई सबसे बड़ी 25 करोड़ रुपये की चोरी का केस सुलझाया था. वहीं दिल्ली के द्वारका में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह मामला हीरे सोने या पैसों की चोरी का नहीं बल्कि तेल चोरी का है. यह चोरी कब से चल रही थी और कितने की चोरी हुई है इसकी जानकारी अभी तक पता नहीं चल सकी है. बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ चल रही है.
बताया जा रहा है भोगल की तरह यहां भी चोरी वाले स्थान से पुलिस स्टेशन बहुत पास है. इतना ही नहीं भोगल की तरह द्वारका के जिस एरिया में यह चोरी हो रही थी वह भी बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है. दिल्ली में दूसरी चोरी का मामला द्वारका इलाके से होकर गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल की चोरी का सामने आया है. यह मामला बहुत बड़ा है.
इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने लगभग 15 फुट नीचे से जा रही पाइप लाइन में तेल चोरी करने के लिए करीब 50 मीटर लम्बी सुरंग बनाई गयी थी. फिर वहां से एक पाइप लाइन डालकर तेल चोरी की जा रही थी. खास बात है कि द्वारका के पोचनपुर गांव में सुरंग वाली ये जगह भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद 15 फुट गहरी सुरंग बना दी गई और किसी को हवा तक नहीं लगी. ये सुरंग ऑटोमोबाइल मार्केट के नीचे खोदी गई थी, जिसके बारे दुकानदारों तक को पता नहीं चल सका.
इस चोरी के लिए जहां से सुरंग बनाई थी वहां पर घास के साथ गंदगी रखते थे ताकि कोई वहां न आ सके. इसे बड़ी चोरी होने का अदांजा इस बात से लगाया जा रहा है कि काफी लंबे समय से पाइप लाइन से तेल की चोरी हो रहा था. सुरंग वाले लोकेशन से पुलिस स्टेशन भी पास में ही है और यहां दिन रात भीड़भाड़ होती है, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई. इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि इस तरह से तेल चोरी होने से बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता था. ब्लास्ट होने से पूरी लाइन में आग लग सकती थी, क्योंकि इसी लाइन से पेट्रोल और डीजल आता है, जो बिजवासन तेल डिपो पहुंचता है.
चोरों ने इस चोरी को अंजाम देने के लिए बहुत सावधानी बरती थी. उन्होंने जो सुरंग बनाई थी उसमें बकायदा ऑक्सीजन की पाइप भी डाल रखा था. इससे चोरी के बक्त सुरंग में सांस लेने में उन्हें आसानी हो. इस बात कि जो सबसे चौंकाने वाली बात है वह यह कि चोरों ने जब इस वारदात को अंजाम दिया तो इंडियन ऑयल को पेट्रोल-डीजल कम होने और चोरी के समय उसकी सप्लाई में प्रेशन कम होने का भी पता नहीं चल सका.
.
Tags: Crime News, Delhi news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 17:03 IST