दिल्ली से 19 साल की गर्लफ्रेंड को घूमाने राजस्थान लाया बॉयफ्रेंड साहिल, होटल में बिगड़ गई बात, फिर…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

चूरू शहर में बेहोश मिली युवती
युवती का अस्पताल में चल रहा है इलाज
युवती मूलतया उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली है

चूरू. दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाने राजस्थान लाया उसका बॉयफ्रेंड मामूली मनमुटाव पर उसे मारपीट कर चूरू छोड़कर फरार हो गया. युवती बेहाशी के हालत में शहर के भरतिया रोड़ स्थित एक होटल के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ी मिली. लोगों ने उसे वहां से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. युवती का आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने उसे गाड़ी से कुचलकर मारने की भी कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार युवती ने अपना नाम शीतल ठाकुर (19) बताया है. वह मूलतया उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है. भरतीया अस्पताल में भर्ती घायल शीतल ने बताया कि वह दिल्ली में जॉब करती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती मेरठ के साहिल नाम के युवक के साथ हो गई थी. दोनों काफी समय से दिल्ली में रह रहे हैं. साहिल अपनी बहन और बहनोई के साथ उसको भी घूमाने के लिए चूरू लेकर आया था.

बॉयफ्रेंड ने होटल में की मारपीट
युवती के मुताबिक वहां दोनों का आपस में किसी बात को लेकन मनमुटाव हो गया. मनमुटाव को लेकर साहिल ने उसकी होटल के एक कमरे में थप्पड़ मुक्कों से पिटाई की. बाद में उसको बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक दिया. युवती शीतल ने आरोप लगाया कि साहिल ने उसे अपनी गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया. फिर वह उसे छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच में
बाद में कुछ लोगों ने उसे राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. वहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस एमरजेंसी वार्ड पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Churu news, Crime News, Delhi news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स