हाइलाइट्स
बेख़ौफ़ शोहदों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को ट्रेन आगे फेंक दिया
इस घटना में छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए. कई हड्डियां भी टूट गई
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेख़ौफ़ शोहदों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को ट्रेन आगे फेंक दिया. इस घटना में छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए. कई हड्डियां भी टूट गई. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पूरा मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन का है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक इंटर की छात्रा सीबीगंज के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. रास्ते में एक शोहदा और उसका साथी उसे परेशान करता था. परिवार वालों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने शोहदों की शिकायत उनके घरवालों से की थी. जिसके बाद मंगलवार को जब छात्रा कोचिंग से लौट रही थी तो खड़ौआ रेलवे क्रासिंग के पास गंभीर हालत में मिली, उसका एक हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे.
परिवार के मुताबिक छात्रा ने बताया कि दोनों शोहदों ने ही उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान से मारने की कोशिश की. फिलहाल छात्र की हालात गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अभी यह बात कन्फर्म नहीं है कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया है. परिवार वालों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी का नाम सामने आया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
एक आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी बरेली सुशिल घुले ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि छात्रा का ऑपरेशन किया गया है और डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं.
दो माह से कर रहा था परेशान
उधर परिवार वालों का कहना है कि आरोपी और उसका साथी लड़की को पिछले दो महीने से परेशान कर रहा था. उनका कहना है कि गांव का ही एक युवक और उसके साथी पसहहले दो महीने से उसे परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने आरोपी के घरवालों से भी की थी. बता दें कि पीड़िता की ताई गांव की प्रधान हैं.
.
Tags: Bareilly news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 08:31 IST