OMG : लड़कियों का सिगरेट पीना नहीं आया रास, रिटायर्ड अधिकारी ने कैफे में लगा दी आग

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता

इंदौर. इंदौर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग ने एक कैफे में आग लगा दी. वजह ये थी कि कैफे में शहर भर के लड़के लड़कियां बैठकर सिगरेट पीते थे. पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को ये इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने कैफे को आग के हवाले कर दिया और अब खुद जेल में हैं.

ये मामला लसूड़िया इलाके का है. यहां रहने वाले दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड अधिकारी ने घर के पास बने एक कैफ़े में आग लगा दी. बुजुर्ग घर के पास बने कैफ़े में युवतियों के सिगरेट पीने से नाराज था आगजानी में कैफ़े जलकर बुरी तरह खाक हो गया है. घटना में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी 70 वर्ष बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

कैफे में सिगरेट पीती थीं युवतियां
लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में स्थित एक स्टेट कैफे का है. इस कैफे के पास ही टेलिफोन विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग 70 वर्षीय विजय माठे रहते हैं. कैफे में रात दिन युवक युवतियां बैठकर सिगरेट पीते थे. दिनभर यहां धींगा मस्ती चलती रहती थी. बस यही बात विजय माठे को रास नहीं आ रही थी. इसलिए उन्होंने कैफे में आग लगा दी.

OMG : लड़कियों का सिगरेट पीना नहीं आया रास, रिटायर्ड अधिकारी ने कैफे में लगा दी आग

ये भी पढ़ें- श्योपुर में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, पूर्व पार्षद के पति और पुलिस जवान की मौत

सिगरेट पीने से नाराजगी
पूछताछ में विजय माठे ने बताया कि कैउे पर आए दिन लड़कियां सिगरेट पीती हैं. इस वजह से वो काफी खफा थे. उनका कहना है इसका असर आस पास रहने वाले घर परिवार के बच्चों पर भी पड़ रहा था. इसी से नाराज होकर देर रात उन्होंने कैफे में आग लगा दी थी. आग में कैफे पूरी तरह नष्ट हो गया है. कैफे संचालक शुभम चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुजुर्ग की पहचान कर विजय माठे को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Crime in Indore, Indore news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स