रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाने क्षेत्र में PFI का कैंप चलाने के मामले में बरूराज पुलिस ने जेल से मो. कादीर अंसारी को पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया है. मोहम्मद कदीर अंसारी PFI के राज्य उपाध्यक्ष रियाज मारूफ का करीबी रिश्तेदार है. रियाज मारूफ को सितंबर महीने के पहले सप्ताह में एनआईए ने मोतिहारी से गिरफ्तार किया था, वहीं मोहम्मद कादिर अंसारी ने 21 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर किया था.
फिलहाल मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास में बंद मोहम्मद कदीर अंसारी को पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है. एनआईए की टीम और बरूराज थाना की पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. वही मामले में एटीएस की टीम भी नजर बनाई हुई है. बरुराज थाना में यह पूछताछ जारी है. मोहम्मद कदीर अंसारी पर आरोप है कि उसने बरूराज थाना क्षेत्र के परसौनी नाथ गांव में PFI का भर्ती कैंप लगाया था. वहीं रेयाज मारूफ सहित अन्य सदस्यों के साथ गुप्त मीटिंग भी की गई थी. मामले में उसके घर से दो तलवार सहित कई झंडे और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला था.
फरवरी 2023 में बरूराज थाना में इन रियाज मारूफ, कादीर अंसारी, आजाद सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद से लगातार इन पांचों ठिकानों पर NIA की टीम और बरुराज पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस कांड में आरोपित बिलाल व सुल्तान बेउर जेल में बंद है. बरूराज थानेदार संजीव कुमार दुबे ने उन दोनों को रिमांड पर लेने के लिए भी कोर्ट में अर्जी दी. कोर्ट में आदेश के बाद उन दोनों को भी रिमांड पर ले लिया जाएगा. वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उसे घंटे पूछताछ की है, पुलिस ने उसे मुजफ्फरपुर में PFI के सक्रिय रहे सदस्यों के संबंध में जानकारी ली है.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 21:08 IST