बिहार: प्रेमिका से फोन करवाकर प्रेमी को घर बुलाया, फिर परिजनों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला, कराह रहा युवक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना.
प्रेमिका के आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी पार्ट काट डाला.
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र की घटना, युवक अस्पताल में भर्ती.

मुजफ्फरपुर. नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी युवक के प्रेम से खफा युवती के परिजनों ने उसे दुकान में बहाने से बुलाकर उसका गुप्तांग काट लिया. इसके साथ ही उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिए. फिलहाल युवक बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टर के अनुसार, युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, मामले को लेकर युवक के पिता ने सरैयागंज गोला रोड स्थित युवती की मां और भाई को आरोपित करते हुए नगर थाना ने शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

थाने को दिए आवेदन में युवक के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसका बेटा और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इससे खफा उसके परिजनों ने साजिशन उसे युवती से कॉल करवा कर यह कहते हुए कि उसके पिता को हार्ट अटैक हुआ है, सुबह साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाया. इसके बाद वह अपने घर से जिम जाने के बदले युवती के घर जा रहा था कि युवती के भाई ने अपनी दुकान का शटर खोलकर उसे खींच लिया. जहां उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया.

आवेदन के अनुसार, मौके का ए वारदात पर युवती की मां और पिता भी मौजूद थे. लड़का किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और फिलहाल पीड़ित अर्जुन कुमार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस युवक के पिता निर्मल कुमार के आवेदन के बाद पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Love affair, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स