भदोही. यूपी के भदोही में गुरुवार की देर रात एक 38 साल की युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि 2021 में एक युवक की हत्या के मामले में मृतक आरोपी था. 2021 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए 38 साल के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
भदोही कोतवाली इलाके के मथुरापुर का यह मामला है. बीती देर रात 38 साल के सौदागर नाम के युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 24 जून 2021 को मोहम्मद साबिर नाम के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, इस मामले में मृतक सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. करीब ढाई महीने पहले सौदागर जेल से बाहर आया है जेल से छूटने के बाद वह वाराणसी में रह रहा था.
बीती रात वह अपने घर के पास पहुंचा जहां 2021 में जिस साबिर नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी उसके परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने हत्या का बदला लेने के लिए सौदागर की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने उक्त प्रकरण में मृतक की मां की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. मर्डर की घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
.
Tags: Bhadohi News, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 15:35 IST