हाइलाइट्स
अपहरण के बाद हत्या की इस घटना को बेतिया में अंजाम दिया गया था
पुलिस ने इस केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
स्कूली छात्र को उसकी प्रेमिका के भाई ने अगवा किया था
बेतिया. बिहार के बेतिया में पुलिस ने आशीष हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि आशीष की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. आशीष अपने ही क्लास के एक लड़की से प्यार करता था जिससे नाराज होकर लड़की के नाबालिग भाई ने गांव के तीन लड़कों के साथ मिलकर आशीष की हत्या का साजिश रची. वो स्कूल से आशीष को अपने साथ बुलाकर ले गया और चारों ने मिलकर हाथ पैर बांधकर पोखर में डालकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी ने बताया की हत्या के बाद आरोपियों ने आशीष के परिजन को फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और रुपया नहीं देने पर हत्या कर देने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड को बरामद किया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों अपराधियों में एक छात्र का साथी था और तीन अपराधी थे.
घटना को अंजाम देने के लिए एक महीने पूर्व से अपराधी योजना बना रहें थे. 11 अक्टूबर को आशीष कुमार का अपहरण हुआ और उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई क्योंकि लड़का अपराधियों को पहचानता था. तीन अपराधी रौशन, राजबली और रामू चौधरी के साथ उसके साथी ने घटना को अंजाम दिया. तीनों अपराधी कुमारबाग थाना क्षेत्र कुड़िया मठिया के रहने वाले हैं. हत्या करने के बाद अपराधियों ने फिरौती की रकम मांगी थी. बता दें कि मृतक कुमारबाग ओपी अंतर्गत रानीपुर रामपुरवा गांव के स्वर्ण व्यवसायी नारायण साह का पुत्र आशीष कुमार था जो नौवीं क्लास का छात्र था. हाई स्कूल से उसका अपहरण हुआ और अपराधियों ने नृशन्स हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ आमलोगों में आक्रोश है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 17:57 IST