बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर है. आरोपियों ने यहां बहन के अपहरण मामले में गवाह एक लड़की की गवाही से ठीक एक दिन पहले हत्या कर दी. उन्होंने पहले उसे पीटा, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी उसके शव को घर के आंगन में छोड़ कर फरार हो गए. मृतक लड़की की पीठ और गले पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतक लड़की की मां ने पुलिस पर समय से सुनवाई न करने का आरोप भी लगाया है. इस मामले को बढ़ता देख पुलिस हरकत में आई. उसने मृतक लड़की की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले को हाईप्रोफाइल देख अपहृत नीशू को भी बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस अब दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस पता कर रही है कि आखिर नीतू की हत्या किसने की ,नीतू की हत्या जमीन विवाद में हुई है या गवाह के मामले में. क्योकि, 12 अक्टूबर को ही बहन के मामले में मृतका की गवाही थी. अगर गवाही होती तो कई लोगों के फंसने की संभावना थी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर चल रहा था गंदा काम, नजारा देख पुलिस भी सन्न, रुला देगी एक बहन की कहानी
मां ने उठाए पुलिस पर सवाल
दूसरी ओर, मृतका की मां कौशल्या देवी ने बताया कि हुजूरपुर पुलिस ने ठीक से सुनवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि हमारा पटीदार से जमीन का विवाद चल रहा था. इस मामले में कैसरगंज के क्षेत्राअधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित कौशल्या देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इस दिन यहां से हुआ था नाबालिग का अपहरण
जानकारी के मुताबिक, मामला हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सुईया भोपत गांव के मजरा खर्चहा का है. यहां रहने वाली कौशिल्या की तीन बेटियां थीं. कौशिल्या ने अपनी बड़ी बेटी की शादी कर दी थी. जबकि, दो बेटियां 15 वर्षिय नीशू और 17 वर्षीय नीतू उसके साथ रहती थीं. 15 मार्च को दोनों बहनें दूसरे गांव में लगे मेले में गई थीं. यहां कुछ अराजक लड़कों ने 15 वर्षीय नीशू का अपहरण कर लिया. इसे लेकर नीशू की मां ने थाने में एफआईआर भी लिखवाई थी. इसी मामले में 12 अक्टूबर को बहराइच के जिला सत्र न्यायालय में नीतू की गवाही होनी थी.
.
Tags: UP news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 16:10 IST