अप्रैल में शादी, अक्टूबर में कत्ल, मांग में सिंदूर भरने वाले पति ने बेडरूम में ही दफना दी पत्नी की लाश

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

हत्या की ये वारदात यूपी के आजमगढ़ की है
घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है

आजमगढ़. 6 महीने पहले जब अनीता की शादी हुई तो उसके घरवालों ने भी नहीं सोचा था कि बेटी को इस तरीके से मार दिया जाएगा लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही जिसे जानकर पुलिस हो या पड़ोसी, हर कोई दंग रह गया. मामला यूपी के आजमगढ़ जिला से जुड़ा है जहां नवविवाहिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक दहेज में बाइक नहीं देने के कारण विवाहिता की हत्या की गई और इस वारदात को उसे पति और ससुर ने ही मिलकर अंजाम दिया और इसके बाद दोनों ने शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. अनीता की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव की है. अनीता के भाई हरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुर गुलाब और पति सूरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

घटना बाद से ही आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. हरेंद्र ने बताया कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर अक्सर मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं की जा सकती थी. कुछ कर्ज लेकर अपने पास से जमा कर 40 हजार रुपये बहन के ससुराल वालों को दिया गया था, लेकिन फिर भी उनका मन नहीं भरा. वो अक्सर मेरी बहन को मारते-पीटते थे.

पड़ोसियों ने बताया कि जब उसकी पिटाई की जा रही थी तो हम लोग हिम्मत जुटाकर भी उसे बचाने नहीं जा सके. पूर्व में जब उसके साथ मारपीट की गई थी और बीच-बचाव करने गए तो उन लोगों द्वारा छेड़खानी का मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई थी, इतना ही नहीं मामला थाने तक भी पहुंच गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सूरज की शादी रौनापार थाना क्षेत्र में तय हुई थी. शादी के दो महीने पहले ही अनीता को भगा लाया और बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर शादी किया था,  इसके बाद वह पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे.

Tags: Azamgarh crime news, Azamgarh news, UP news, Wife murder

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स