रिपोर्ट- रूपेश प्रधान
चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बामियाबुरू और तिलयाबेड़ा के जंगल के बीच हुई है. सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग गये. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
जिला पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ के द्वारा चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवर को गोईलकेरा थानाक्षेत्र के बामियाबुरू और तिलयाबेड़ा के जंगल के बीच सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई और I.ED विस्फोट किया गया. इस विस्फोट और फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की गई.
जवबी फायरिंग में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे. इस एनकाउंटर के बाद भी सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
.
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 23:56 IST