हाइलाइट्स
कोटा में कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म
पीड़िता बिहार राज्य की रहने वाली है
रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की सुसाइड की घटनाओं के बाद अब एक और दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कोटा में रहकर नीट की तैयारी करने वाली 15 वर्षीय बिहार निवासी कोचिंग छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. छात्रा के साथ रेप की इस वारदात को अंजाम हॉस्टल के मेसकर्मी ने दिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी मेसकर्मी और हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मामला कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से जुड़ा है. यहां की नाबालिग कोचिंग छात्रा ने 10 अक्टूबर को जवाहर नगर थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के मुताबिक हॉस्टल के मेस में काम करने वाले लड़के धीरज भील ने उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इस पर उसने हॉस्टल संचालक कुलदीप वाजपेयी को शिकायत की तो उसने मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया और फोटो तथा वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.
आरोपी कोटा और हॉस्टल संचालक एमपी का रहने वाला है
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फरवरी 2023 में उसे मिलने के लिए बुलाया. बाद में उसे शराब पिलाकर रेप किया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी धीरज भील मूलतया पीपल्दा इलाके का रहने वाला है. वह फिलहाल कोटा के बालाजी नगर इलाके में निवास रहता है. हॉस्टल संचालक एमपी के ग्वालियर का रहने वाला है. वह कोटा में हॉस्टल का संचालन करता है.
कोटा: 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी, परिजनों ने…
आरोपी मेसकर्मी और हॉस्टल संचालक गिरफ्तार
पीड़िता की और से जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी मेसकर्मी धीरज भील और सहयोगी हॉस्टल संचालक कुलदीप वाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कोटा में बीते एक साल में कोचिंग के कई स्टूडेंट तनाव में आकर सुसाइड कर चुके हैं. वहीं कुछ समय एक नाबालिग कोचिंग स्टूडेंट ने बच्चे को भी जन्म दिया था.
.
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 12:34 IST