असली पुलिस के हत्ते चढ़ा ‘नकली पुलिस’ वाला, ऐसे करता था लोगों से ठगी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में असली पुलिस के हत्ते चढ़ा नकली पुलिस इंस्पेक्टर. जी हां नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को कोटा की पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शिवा उर्फ गुड्डू (31) फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कोटा शहर में घूमता रहता था अकेली महिला को देखकर लिफ्ट देता था और बाद में सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल में अपनी फोटो पुलिस अधिकारी की बता कर डरा धमका कर सोने के जेवर ले लेता था. तो वही पार्क व अन्य जगहों पर घूमने आने वाले कपल्स को टारगेट करता था. कपल्स के फोटो खींचता, फिर खुद के मोबाइल में पुलिस वर्दी में फोटो दिखाकर उनको ब्लैकमेल करता. आरोपी खुद को दिल्ली में क्राइम ब्रांच का IPS विकास कुमार बताकर पुलिस अधिकारियों पर भी रौब झाड़ता.

भीमगंजमंडी थाना सीआई धनराज मीना ने बताया कि हाल ही में 10 अक्टूबर को जवाहर नगर इलाके में आरोपी ने एक महिला से ठगी की. महिला ऑटो के इंतजार में सड़क पर खड़ी थी. आरोपी ने महिला को अपने मोबाइल में पुलिस की वर्दी में फोटो दिखाया खुद को जवाहर नगर SHO बताया और महिला को लिफ्ट दी फिर अंधेरे में ले जाकर डरा धमकाकर महिला के कानों के टॉप्स उतारकर ले गया. महिला को सुनसान जगह छोड़ गया. महिला रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के काला तालाब इलाके की रहने वाली है. जिसने भीमगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी.

लोगों से करता था वसूली

नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर लोगों से रूपए ऐंठने के आरोप में जून के महीने में किशोरपुरा थाना पुलिस में शिवा को पकड़ा था. उसके पास से पुलिस की दो वर्दी, राजवीर सिंह के नाम की नेम प्लेट, लाल आईटी बूट, पी केप, राउंड केप, 4 मोबाइल फोन बरामद किए थे. आरोपी के खिलाफ 13-14 मामले दर्ज है.

Tags: Crime News, Kota news, Local18, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स