fake ed raid: न सुनी होगी और न कभी सुन पाएंगे, जब सड़क पर खड़े आदमी पर पड़ गई ED की रेड, जानें क्‍या है ये हैरान कर देने वाला मामला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

प्रवर्तन न‍िदेशालय की छापेमारी के बारे में तो आपने आजकल बहुत सुना होगा लेक‍िन हम आपको आज एक ऐसी रेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो क‍िसी के घर या दु‍कान पर नहीं बल्‍क‍ि एक शख्‍स पर पड़ी. जी हां, ये छापा सड़क पर खड़े एक शख्‍स पर पड़ा. यह हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के द्वारका में शुक्रवार को सामने आया. हालांक‍ि बाद में यह मामला क‍िसी छापेमारी का नहीं बल्‍क‍ि सनसनीखेज डकैती का न‍िकला. इस मामले में पुल‍िस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया है. लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद उससे 3 करोड़ रुपये लूट लिए थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के गोहाना निवासी अमित उर्फ जॉली, रोहित उर्फ अश्विन और दिल्ली के बवाना निवासी मनीष के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, गोपाल नगर में रहने वाले शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास मुख्य सड़क पर खड़ा था, तभी अचानक एक सफेद कार आई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा क‍ि तीन अज्ञात व्यक्ति कार से निकले और प्रवर्तन निदेशालय से होने का दावा करते हुए रवि को जबरन वाहन में बिठा लिया और उसका अपहरण कर लिया. दो अन्य व्यक्ति दूसरी कार में पहुंचे और रवि पर पिस्तौल तान दी और धमकी देते हुए मांग की कि वह अपनी संपत्ति की बिक्री से प्राप्त धन को सरेंडर कर दे. अधिकारी ने कहा क‍ि उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा अवैध गतिविधियों से जुड़ा है.

400 रुपये में म‍िलेगा गैस सिलेंडर, जानें क‍िस राज्‍य के लोगों को म‍िल सकता है यह फायदा

इसके बाद वे रवि को उसके आवास पर वापस ले आए और 3 करोड़ 20 लाख रुपये की बड़ी नकदी के साथ रवि और उसकी मां के मोबाइल फोन ले गए. लुटेरों ने झूठा दावा किया कि यह ईडी की छापेमारी थी. अधिकारी ने कहा क‍ि इसके बाद उन्होंने रवि को मुख्य सड़क पर भारत पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया और घटनास्थल से भाग गए.

बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद व्यापक जांच शुरू की गई, जिसके बाद नरेला पुलिस ने एक आरोपी अमित की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा क‍ि अमित पर शस्त्र अधिनियम (धारा 25/27) के तहत आरोप लगाया गया और उसके पास से लगभग 70 लाख रुपये पाए नकद, एक अवैध पिस्तौल और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई.

अमित से पूछताछ और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मामले में एक और आरोपी रोहित को शनिवार रात पकड़ लिया गया. अधिकारी ने कहा, “अमित और रोहित द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर शेष संदिग्धों का पता लगाने और चुराए गए धन को बरामद करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था.

अधिकारी ने कहा क‍ि समर्पित टीमों के व्यापक प्रयासों के बाद सह-अभियुक्तों में से एक, जिसका नाम मनीष है, को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से लूटी गई धनराशि में से लगभग 57 लाख रुपये बरामद किए गए. साथ ही घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया गया. कुल मिलाकर अब तक 1 करोड़ 27 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा क‍ि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जो फरार हैं. इस घटना ने एक बार फिर अपराधियों द्वारा अपनी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सरकारी एजेंसियों के नाम का इस्‍तेमाल करने की चिंताजनक प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है.

Tags: Crime News, Delhi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स