Agra: पहले 10वीं की छात्रा के साथ किया रेप, फिर घर में घुस गर्म चिमटे से दागी चमड़ी, चेहरे पर तेजाब डालने की दी धमकी 

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

आगरा में दसवीं की छात्रा के साथ अपहरण करके रेप का मामला
रेप के बाद मन नहीं भरा तो वह दोबारा छात्रा के घर में घुस गया

आगरा. आगरा में दसवीं की छात्रा के साथ अपहरण करके रेप का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी युवक का रेप के बाद मन नहीं भरा तो वह दोबारा छात्रा के घर में घुस गया और फिर रेप की कोशिश करने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो गर्म चिमटे से उसकी चमड़ी दाग दी और उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की तो उन्होंने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है. आरोप है कि न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली दसवीं की छात्रा स्कूल जा रही थी, तो तभी आशु नाम के युवक ने उसका अपहरण कर लिया और अपने दोस्त के यहां पर ले गया. वहां ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दे डाला. इतना ही नहीं छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और मुंह बंद करने की बात करने लगा. छात्रा से कहा कि अगर उसने किसी को इस बारे में जानकारी दी तो यह फोटो वायरल कर दिए जाएंगे. इसके बाद से छात्रा चुप रही. दोबारा से आरोपी आशु ने छात्रा को स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोका और फिर अपने दोस्त के यहां ले गया और फिर से उसका रेप किया, जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली.

परिजनों का आरोप है कि छात्रा घर में अकेली थी तो मौका पाकर आरोपी युवक आशु घर में घुस आया और फिर से रेप करने की कोशिश करने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो गर्म चिमटे से उसकी चमड़ी दाग दी. छात्रा डरी सहमी थी और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया. जब परिवारीजनों ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने सारी बात बताई। इसके बाद से परिजनों ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी.

डीसीपी से की शिकायत
परिजनों के द्वारा थाने में तहरीर देने के साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय से इस पूरे मामले की शिकायत की. मामले का संज्ञान लेने पर सूरज राय ने मुकदमा दर्ज करवाया और चंद ही घंटों के अंदर आरोपी युवक आशु को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी युवक आशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Agra news, UP latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स