देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में सब्जी बेचने वाले की पत्नी का एक हलवाई पर दिल आ गया. दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा, उधर पति बेखबर था. फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल, हलवाई एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया हुआ था. वहीं, शादीशुदा महिला से उसकी मुलाकात हो गई. दोनों के बीच दोस्ती हुई, धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, लेकिन महिला का पति उनके प्यार में बाधा बन रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला.
मामला देहरादून के डाकपत्थर थाना इलाके का है. यहां बीते दिनों जलालिया पीर के पास यमुना नदी में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. उसकी पहचान अरुण कुमार उर्फ जुगनू के रूप में की गई. वह विकासनगर का रहने वाला था. मामले में मृतक के भाई ने हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में मृतक को परम सिंह नाम के युवक के साथ आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कुबूल कर लिया. उसके बयान के आधार पर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

शादी में हुई थी मुलाकात
आरोपी परम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह हलवाई का काम करता है. काम के सिलसिले में उसका विकासनगर आना-जाना होता रहता है. एक साल पहले वो एक शादी में खाने बनाने गया हुआ था. जहां उसकी मुलाकात रमिता नाम की शादीशुदा महिला से हुई थी. फिर दोनों की बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. महिला का पति अरुण उर्फ जुगनू सब्जी बेचने का काम करता था. महिला उसे बताती थी कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. यदि उसे रास्ते से हटा दिया जाए तो हम साथ रह सकते हैं. महिला से अपने पति की हत्या के लिए युवक पर दवाब बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों मिलकर अरुण की हत्या की साजिश रच डाली.
ऐसे उतारा मौत के घाट
योजना के तहत आरोपी परम सिंह बीते 18 अक्टूबर को अरुण को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद नदी किनारे बैठकर दोनों ने शराब फिर अरुण को ज्यादा शराब पिलाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को यमुना नदी में फेंककर फरार हो गया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी परम और मृतक की पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
.
Tags: Crime News, Dehradun news, Love affair
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 13:03 IST