रीवा के नशा मुक्ति केंद्र में हैवानियत : पीड़ित आदमी से महीनों से रेप, संचालक ने प्राइवेट पार्ट में घुसाया लाइटर, परिवार को अंग तस्करी का शक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रीवा. रीवा के नशा मुक्ति केंद्र से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आयी है. यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति के साथ महीनों से रेप किया जा रहा था. उस पर बेइंतहा जुल्म ढाया गया. मारपीट की जाती थी और परिवार को सूचित किया बिना उसका पेट का ऑपरेशन कर दिया गया. इस व्यक्ति को उसके परिवार ने नशे की लत छुड़वाने के लिए भर्ती कराया था, लेकिन स्टाफ की ही ज्यादती का शिकार हो गया. खबर सामने आने के बाद केंद्र का संचालक और अन्य लोग फरार हैं.

रीवा में एक नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के बजाए एक पीड़ित पर जुल्म ढा दिया गया. यहां इलाज के लिए आए एक शख्स से रेप-मारपीट और अमानवीय यातनाएं दी गयीं. रेप का आरोप नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और उसके सहयोगियों पर ही लगा है. ये खबर आने के बाद रीवा में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है. मामला उजागर होने के बाद संचालक सहित अन्य आरोपी फरार हो गए हैं.

महीनों से गैंगरेप
बताया जा रहा है कि रीवा के संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में एक शख्स करीब ढाई साल से भर्ती था. परिवार की शिकायत है कि एक बार भर्ती कराने के बाद से केंद्र के लोगों ने उन्हें मिलने नहीं दिया. 28 तारीख को बार बार फोन करने पर बताया गया कि उनका ऑपरेशन किया गया है. जबकि इसकी कोई सूचना  परिवार को नहीं दी गयी थी और न ही उनसे इजाजत ली गयी थी. परिवार के सदस्य जब ज़बरदस्ती केंद्र में घुसे तो देखा कि उनका परिजन बिस्तर पर पड़ा है और उसके पेट पर दायीं तरफ का ऑपरेशन हुआ है. परिवार को शक है कि कहीं ये मानव अंग तस्करी का खेल तो नहीं. पीड़ित ने परिवार को बताया कि उसके साथ करीब 6 महीने से रेप किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-Shocking : ट्रेन में 16 दिन की बच्ची लेकर चढ़ी महिला, उज्जैन स्टेशन पर ऐसी गायब हुई कि लौटकर नहीं आयी

पीड़ित की आपबीती-पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके पैर में चोट लगने पर लोहे से दबा दिया जाता था. इलाज नहीं कराया जाता था. पीड़ित ने केंद्र के संचालक पर आरोप लगाया कि वो महीनों से उसके साथ रेप कर रहा था. उसे हांथ पैर बांधकर बुरी तरह मारापीटा जाता था. संचालक ने जिस रास्ते से मल निकासी होती है उसमें लाइटर डाल दिया जिससे उसकी आंतें फट गयीं.

पुलिस की निष्क्रियता
पीड़ित परिवार की शिकायत है कि इस पूरे मामले में पुलिस की निष्क्रियता साफ देखने मिली. जब पीड़ित के परिवार वाले शिकायत करने संबंधित थाने पहुंचे तो मामला दर्ज नहीं किया गया. परिवार ने जब उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तब पुलिस ने केस दर्ज किया. अब मामले की जांच करने के लिए संबंधित थाने की पुलिस सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस के रवैये से आरोपी भागा
परिवार ने बताया कि इस मामले की सूचना संबंधित थाने में दी गई. लेकिन दो दिन तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को इसकी खबर लग गयी और वो अन्य आरोपियों सहित फरार हो गया. मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. तब तक आरोपियों को भागाने का काफी समय मिल गया.

Tags: Gang Rape, Satna news, Shocking news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स