जमुई. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के दिग्घी स्थित ग्रामीण बैंक में पोस्टेड बैंक मैनेजर वेद प्रकाश को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल स्थिति में बैंक मैनेजर वेद प्रकाश को मुंगेर जिले के संग्रामपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है. अपराधियों ने इस घटना को जमुई जिले के लक्ष्मीपुर और बांका जिले के बेलहर थाना इलाके के सीमा क्षेत्र पर अंजाम तब दिया है जब बैंक मैनेजर बाइक पर सवार होकर दिग्घी से संग्रामपुर लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर वेद प्रकाश संग्रामपुर में गैस एजेंसी के संचालक भी है, वे संग्रामपुर में ही रहा करते हैं. जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के दिग्घी स्थित ग्रामीण बैंक में वह बाइक से ही आया जाया करते हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 6 बजे के बाद बैंक से वह अपने घर संग्रामपुर लौट रहे थे. बाइक से अकेले घर लौटने के दौरान, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जमुई जिले के लक्ष्मीपुर इलाके के चट्टी खिलार और बांका जिले के बेलहर थाना का गेरुआ के सीमावर्ती क्षेत्र जो की सुनसान इलाका है, वहां गोली मार दी.
घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने बैंक मैनेजर को संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. बैंक मैनेजर वेद प्रकाश के माथे में गोली लगी है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर है. अपराधियों ने जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया है वह बांका जिले का बेलहर थाना क्षेत्र बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस बारे में जब लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार से पूछा गया तब जानकारी मिली कि बैंक मैनेजर वेद प्रकाश को गोली लगने की सूचना मिल रही है. घटना बेलहर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अंजाम दिया है बांका जिले के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 08:18 IST