सेल्फी प्वाइंट से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र तक… यूपी के लिए मिसाल है ये गांव, जानिए नियामतपुर की कहानी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. बेशक बेहतर सुविधाओं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग गांव छोड़कर शहरों का रुख कर रहे हैं. इस बीच यूपी का एक गांव काफी चर्चा में है. दरअसल यूपी के शाहजहांपुर के भावलखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत नियामतपुर के लोगों को गांव में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया हो रही है. ग्राम प्रधान के प्रयास से लोग गांव में ही शहरी जिंदगी का मजा ले रहे हैं.

शाहजहांपुर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत नियामतपुर की आबादी करीब 2000 है. इस गांव की सारी गलियां पक्की हैं और गलियों में इंटरलॉकिंग बिछी हुई है. गांव में प्रवेश करते ही सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. यहां लोग आकर सेल्फी लेते हैं. जिले का यह पहला ऐसा गांव है जहां पर इस तरह का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसके अलावा गांव में दो भव्य मंदिर भी बने हुए हैं. गांव के लोगों के मनोरंजन के लिए यहां एक स्विमिंग पूल भी बनाया गया है. ग्राम प्रधान अभय प्रताप सिंह यादव का कहना है कि वह गांव में सत्संग भवन का निर्माण भी कर रहे हैं. यहां लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शादी समारोह के कार्यक्रम भी करा सकते हैं.

यहां आज भी कायम है रामराज्य
ग्राम प्रधान अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उनके गांव में लोग आपसी मेलजोल और सौहार्द के साथ रहते हैं. वर्ष 1988 से लेकर आज तक इस गांव में किसी भी व्यक्ति ने थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. अगर कभी कोई विवाद हो जाए तो गांव के लोग आपस में ही बैठकर विवाद का निस्तारण कर लेते हैं. होली के मौके पर गांव के सभी लोग एक साथ आखत डालने जाते हैं.

गांव में है इंटर कॉलेज
ग्राम प्रधान अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय से लेकर 12वीं तक की शिक्षा के लिए इंटर कॉलेज भी बना हुआ है. इसके अलावा गांव में एआरटीओ ऑफिस, कृषि विज्ञान केंद्र और बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान बनाया गया है. यही नहीं, गांव की मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. ग्राम प्रधान ने कहा, ‘ उनका सपना है कि गांव में ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जाए. उनकी इच्छा है कि नियामतपुर को लोग दूर-दूर तक जानें.’

Tags: Local18, Shahjahanpur News, UP Government, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स