नक्‍सली उत्‍पाद के बीच छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 71.11 प्रतिशत तो मिजोरम में 77% हुई वोटिंग  

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रायपुर / आइजोल. छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को  71.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तो वहींं मिजोरम (Mizoram) में 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा कि मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई.

इधर, छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया तथा शाम पांच तक इन सीट पर कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 71.11 फीसदी ने वोट डाला. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. पहले चरण की विधानसभा सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. पहले चरण में महिला मतदाताओं की संख्या 20,84,675 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है.

छत्तीसगढ़ में अलग- अलग समय में हुआ मतदान
पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों– मोहला-मानपुर (दुर्ग संभाग), अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा (सभी बस्तर संभाग में) में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. उनके अनुसार शेष 10 निर्वाचन क्षेत्रों –खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान हुआ.

सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में हैं और सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 18 सीटों पर 76.47 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार पहले चरण में दो और विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है. पहले चरण के लिए 5,304 मतदान दल बनाए गए. मतदान के लिए 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने उत्पात मचाने की भी कोशिश की. सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. तथा जिले के टोंडामरका शिविर के करीब नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सीआरपीएफ कमांडो घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई. इन घटनाओं में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

नक्‍सली उत्‍पात के बीच छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 71.11 प्रतिशत तो मिजोरम में 77% हुई वोटिंग  

मिजोरम में सीएम वोट डालने पहुंचे तब ईवीएम में तकनीकी खामी आई
आइजोल में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खामी की खबर आयी, जहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुबह रामलुन वेंगलई प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में गए लेकिन उस समय ईवीएम काम नहीं कर रही थी. इसलिए वह घर लौट गए और वोट डालने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर फिर आए.’ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष लालसावता ने सुबह सात बजकर 40 मिनट पर अपने आइजोल पश्चिम-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र में बने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 7,200 कर्मियों को तैनात किया गया.

Tags: Assembly election voting today, Assembly Elections 2023, Chhattisagrh news, Mizoram Assembly Elections, Naxalite attack

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स