दो सगे भाइयों को एक साथ आई मौत, बिलख पड़े परिजन और सहम गए ग्रामीण, जानें कहां हुआ ये सब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

धौलपुर जिले में हुआ बड़ा हादसा
बाइक पर सवार थे दोनों सगे भाई
बाइक स्लिप होकर खाई में जा गिरी

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में दिल को दहला देने वाले हुए भीषण हादसे में दो सगे भाइयों की एक साथ मौत हो गई. परिवार के दो चिराग एक साथ बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं उनके गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों का बाड़ी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बाद में शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. बहरहाल बसई डांग थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बसई डांग पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात को आठ मील के पास बनी हवाई पट्टी पर हुआ. वहां दो सगे भाई बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे की पट्टी से बाइक अचानक स्लिप होकर सीधे खाई में जा गिरी. इस हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वहां से उठवाकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. बाद में परिजनों को इसकी सूचना दी गई.

दो सगे भाइयों को एक साथ आई मौत, बिलख पड़े परिजन और सहम गए ग्रामीण, जानें कहां हुआ ये सब

डांग के गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे
पुलिस ने बताया कि हादसे में मौत के शिकार हुए दोनों भाई हुकम सिंह कुशवाह (52) और कैलाशी कुशवाह (48) बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना इलाके के बलवंतपुरा अतिराजपुरा गांव के रहने वाले थे. वे अपने घर में गुरुवार को ग्यारस को होने वाले भजन जागरण कार्यक्रम में अपने देवताओं को बुलाने के लिए डांग के गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे. वे वहां से देवताओं की पूजा कर मिट्टी लेकर वापस लौट रहे थे.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
उसी दौरान रात करीब 8 से 9 बजे के बीच उनकी बाइक हवाई पट्टी से अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इससे दोनों सगे भाइयों की एक साथ ही मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे की उनके परिजनों को मिली तो वहां कोहराम मच गया. दोनों भाइयों की मौत की सूचना के बाद उनके घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. हालात ये हो गए कि मृतकों के परिजनों को संभालना ग्रामीणों के लिए बेहद मुश्किल हो गया.

Tags: Big accident, Crime News, Dholpur news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स