snake venom case: कल से दोबारा… यूपी पुल‍िस के सवालों से एल्‍व‍िश यादव की तबीयत हुई खराब, जानें कैसा था Big Boss व‍िनर का हाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नोएडा में एक पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल को लेकर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.एल्विश यादव से हुई पूछताछ के दौरान क्‍या-क्‍या हुआ इस पर न्‍यूज 18 से बातचीत ज्वाइंट CP आनंद कुलकर्णी ने बताया. आनंद कुलकर्णी ने बताया क‍ि एल्विश से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान एल्‍व‍िश के साथ वकीलों का एक पैनल भी साथ में मौजूद रहा और पुल‍िस ने सारे तथ्यों को जुटाकर पूछताछ की. हालांकि एल्विश ने अभी तक पूछताछ पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसने खुलासा किया कि वह बीमार पड़ गया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एल्विश ने लिखा, “आज कोई व्लॉग नहीं. दोस्तों, ठीक नहीं है. कल से दोबारा मस्त चालू.” उन्होंने बुधवार सुबह यह बयान पोस्‍ट क‍िया है.

रेव पार्टी, स्नेक वेनम और एल्विश कनेक्शन… 5 कोबरा की मेड‍िकल र‍िपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ज्‍वाइंट सीपी ने बताया क‍ि वादी के द्वारा जो साक्ष्य मिले और पुलिस ने भी कई तथ्य जुटाए उन सबको लेकर एल्‍व‍िश यादव से पूछताछ की गई. उन्‍होंने कहा क‍ि मुख्य आरोपी राहुल और एल्विश का अमन-सामना कराया जाएगा. ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही और सवालों का एक खाका तैयार कर पूछताछ की और ठोस तथ्यों के साथ पूछताछ की है. उन्‍होंने कहा क‍ि दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं उन्‍होंने बताया क‍ि पूछताछ के दौरानएल्‍व‍िश यादव काफी घबराया हुआ था.

उन्‍होंने कहा क‍ि ड्रग्‍स एंगल पर पूछताछ की जा रही है. साइंटिफिक और निष्पक्ष रूप से पूछताछ की जा रही. उन्‍होंने कहा क‍ि एल्विश और उनके वकील से कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए और अगर साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे तो उनको एग्जामिन किया जाएगा. यादव पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह यहां दर्ज की गई एफआईआर में नामित लोगों में से एक हैं.

एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर एजेंसी को बताया क‍ि यादव जांच में शामिल हुए. मंगलवार रात करीब 11.30 बजे वह थाने पहुंचे. फिर उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई और छोड़ दिया गया. मामले में गिरफ्तार पांच लोगों की हिरासत के लिए पुलिस पहले ही आवेदन कर चुकी है.

जज साहब बेटी की सेहत… ED ने कहा- नहीं… जानें क‍िस केस में आरोपी की दलील को जांच एजेंसी ने नाकारा

पांचों लोगों को तीन नवंबर को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था. उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था. पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि एल्विश को पूछताछ के लिए बुधवार को दोबारा बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि एल्विश से मिली जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक विधि और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे हालांकि सांप के जहर के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है, जिसका खुलासा पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) ने किया था.

अधिकारी के अनुसार एल्विश से पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ला, सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एल्विश काफी संभल कर पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा था. इस बीच वन विभाग के अधि​कारियों ने बताया कि जहरीले सांपों को सूरजपुर स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है. बरामद नौ सांपों का सोमवार को वन विभाग के डाक्टरों ने मेडिकल टेस्ट किया था. दरअसल, ये सभी सांप एल्विश यादव मामले का अहम सबूत है. इस कारण सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण करना जरुरी था. वन विभाग ने अदालत के सामने सांपों को छोड़ने की अर्जी पेश की थी. अदालत के आदेश पर सभी सांप जगल में छोड़ दिए गए.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स