अमेरिका भी मानने लगा है भारत की ताकत का लोहा! 2+2 मीटिंग से पहले दोनों देशों के संबंधों को बताया सबसे अहम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

आज भारत-अमेरिका के बीच दिल्ली में दो पक्षीय वार्ता होगी.
दोनों देशों की वार्ता के दौरान कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत.

नई दिल्लीः भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच आज 2+2 बैठक दिल्ली में आयोजित होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दिल्ली पहुंच गए हैं. वह इस अहम बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें अमेरिका ने भारत को एक वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने वाला देश बताया है और कहा है कि वह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भागीदार के तौर पर भारत का सपोर्ट करता है.

पत्र में कहा गया है कि अमेरिका-भारत संबंध 21वीं सदी के सबसे रणनीतिक और परिणामी संबंधों में से एक है. अमेरिकी विदेश और रक्षा सचिवों और उनके भारतीय समकक्षों के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच प्रमुख डायलॉग जरिया है. इसमें कहा गया है, “2+2 तंत्र के माध्यम से, अमेरिका और भारत के अधिकारी संयुक्त राज्य-भारत साझेदारी के दायरे में व्यापक पहल को आगे बढ़ाएंगे.”

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ब्लिंकन की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि यह 5वीं भारत अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता है. इससे पहले गुरुवार को, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भी भारत यूएस 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.

अमेरिका भी मानने लगा है भारत की ताकत का लोहा! 2+2 मीटिंग से पहले दोनों देशों के संबंधों को बताया सबसे अहम

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ‘2+2’ सुरक्षा वार्ता के हिस्से के रूप में नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं.

Tags: America, Antony Blinken, Rajnath Singh, S Jaishankar

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स