वन प्‍लस वन नहीं और न ही कोई दूसरा ऑफर, जानें इस शहर में क्‍यों बढ़ गई शराब की सेल?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

दिवाली के मौके पर दिल्ली में शराब की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में त्योहार से पहले पखवाड़े के दौरान बेची गई बोतलों की औसत संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. उत्पाद शुल्क विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बिकी थीं, जबकि इस साल आखिरी 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिक गईं.

इसके मुताबिक, 6 नवंबर को 14.25 लाख बोतलें बेची गईं और 7 नवंबर को यह बढ़कर क्रमश: 17.27 लाख बोतलें और 8 नवंबर को 17.33 लाख बोतलें हो गईं. पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बेची गई थीं.

पिछले साल दिवाली से पहले दो हफ्ते की अवधि में बिकने वाली बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी और इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल है.

गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़ों की गणना अभी बाकी है.

Tags: Delhi news, Liquor shop

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स