पति की मौत, घर चलाने की चुनौती…फिर शुरू किया ये बिजनेस, अब अमेरिका से लेकर जर्मनी तक डिमांड, पढ़ें कहानी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली नीता दीप बाजपेई साल 2014 से फैब्रिक ज्वेलरी, इयररिंग्स, हाथ के कंगन, गोबर से भगवान गणेश व भगवान शिव की मूर्ति समेत कई प्रोडक्ट बना रही हैं. इस वजह से उनको न सिर्फ अच्‍छी कमाई हो रही है बल्कि इन प्रोडक्‍ट्स की अमेरिका, दुबई, जर्मनी समेत कई देशों में डिमांड है.

लोकल 18 को नीता दीप बाजपेई ने बताया कि साल 2014 में पति के गुजर जाने के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा था. कैसे अपने घर की देखभाल करूं और आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी. ऐसे में अपने बच्चों को अपनी हिम्मत बनाकर संघर्ष करके हुनर के दम पर द्वीपांजलि आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी की शुरुआत की. मैंने सस्टेनेबल को ध्यान में रखते हुए गोबर से डेकोरेटिव आइटम्स को बनाना शुरू किया. इसके बाद कई एग्जीबिशन भी लगाईं. जब मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो मैंने दूसरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोची, ताकि जिस परेशानी का मैंने सामना किया है, वैसी दिक्‍कत किसी के साथ न हो.

300 महिलाओं को दे रही है रोजगार
ऐसे में मैंने मध्य प्रदेश के विभिन्न गांव में सर्वे किया. हर घर में जाकर महिलाओं से बात की. उनको जो भी हुनर आता था, उसको देखते हुए वर्कशॉप दी, ताकि वे अपने काम को अच्छे से समझ सकें. इसके बाद उनको घर पर ही काम दिया. नीता दीप बाजपेई के मुताबिक, हाल में मध्‍य प्रदेश के विभिन्न गांव की 350 महिलाएं काम कर रही हैं. यह सभी महिलाएं गोबर से डेकोरेटिव आइटम्स बनाती हैं. साथ ही दुपट्टों और साड़ियों पर फैब्रिक पेंटिंग्स भी करती हैं.

अमेरिका दुबई जर्मनी के लोग खरीद रहे हैं प्रोडक्ट
नीता दीप बाजपेई ने बताया कि मैंने आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा किया है. मेरे पास एलएलएम की भी डिग्री है. आज हमारे द्वारा बनाए गए इयररिंग्स, नेकलेस और कंगन अमेरिका, दुबई, जर्मनी जैसे देशों के लोग खरीद रहे हैं. साथ ही बताया कि इस दौरान ट्रांसपोर्ट चार्ज कस्टमर को ही पे करना पड़ता है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग हमारे प्रोडक्ट्स की तारीफ करने के साथ खरीद रहे हैं. हमारे प्रोडक्ट की कीमत 10 रुपये से शुरू हो जाती है, जो कि 250 रुपये तक मिल जाते हैं.

सालाना टर्नओवर अच्‍छा है
नीता दीप बाजपेई ने बताया कि इस बिजनेस को 10 हजार रुपये से शुरू किया था. अब सालाना 5 लाख रुपये का टर्नओवर हो जाता है. इसके साथ 300 से ज्यादा महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया है.

Tags: Bhopal news, Eco Friendly, Local18, Mp news, Success Story, Women Entrepreneurs

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स