Agenda Rajasthan: केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया BJP की चुनावी रणनीति का खुलासा, पढ़ें क्या कहा?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

एजेंडा राजस्थान न्यूज 18
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बड़ा बयान
मेघवाल बोले- गहलोत और पायलट सदन से सड़क तक लड़ते रहे

जयपुर. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज बीजेपी चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि कहा कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. रणनीति के तहत बीजेपी ने सीएम फेस नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस से त्रस्त है. राम आस्था का विषय है. हमने मंदिर भी बनवाया और तिथि भी बताई है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.

News18 के राजधानी जयपुर में आयोजित ‘एजेंडा राजस्थान’ कार्यक्रम में कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के कुशासन से जनता तंग है. इन्होंने जनता से गुड गर्वनेंस का वादा किया था लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में दो गुट बने. सचिन पायलट और अशोक गहलोत सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहे. जनता जानती है कि गहलोत ने पायलट के बारे में क्या-क्या बोला है. इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.

Agenda Rajasthan: केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया BJP की चुनावी रणनीति का खुलासा, पढ़ें क्या कहा?

सीपी जोशी ने भी गहलोत सरकार को जमकर घेरा
इससे पहले चुनावी चर्चा के इस मंच पर सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी गहलोत सरकार पर जमकर आरोप लगााते हुए कहा कि वह सरकारी एजेंसियों से अपने ही मंत्रियों और विधायकों की जासूसी करवाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है. सीपी जोशी ने गहलोत की गारंटी के सवाल के जवाब में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही नाम अपने आप में एक बड़ी गारंटी है. उन्होंने गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी बड़े आरोप लगाए.

प्रमोद कृष्णम भी खुलकर बोले
वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने भी इससे पहले इस मंच पर खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ऐसा नेता आ गए हैं जिन्हें कुछ राम और वंदे मातरम से दिक्कत है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को भारत माता की जय समेत हिंदू शब्द, हिदुत्व और हिन्दू धर्म गुरुओं से भी दिक्कत है. जबकि कांग्रेस वो पार्टी है जो महात्मा गांधी के रास्ते पर चलती है और गांधी जी की हर सभा की शुरुआती ही ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम’ से होती थी.

Tags: Jaipur news, News18, Rajasthan elections, Rajasthan news, Union Minister Arjun Ram Meghwal

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स