MP में 74.31% तो छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ मतदान, 3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 74.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक पड़ोसी राज्‍य छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 70 विधानसभा सीटों पर 70.60 प्रतिशत वोटिंग हुई. तीन दिसंबर को सभी उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होना है. नक्सल प्रभावित मध्‍य प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा. इसी तर्ज पर चुनाव आयोग की तरफ से छत्‍तीसगढ़ के लिए भी तैयारियां की गई थी.

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, लांजी में 75.07 प्रतिशत और परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान नीमच जिले के जावद में और सबसे कम 50.41 प्रतिशत मतदान भिंड में हुआ.

यह भी पढ़ें:- उत्‍तरकाशी टनल में मशीन हुई खराब, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन रुकने से ‘हलक में अटकी’ मजदूरों की जान, क्‍या है आगे का प्‍लान?

राज्य में चुनावी मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. मुरैना में मतदान के बाद गोली चलने से एक शख्स घायल हो गया है. उसके पैर में गोली लगी है. दूसरी ओर, जबलपुर में दो राजनीतिक दलों में जबरदस्त टकराव की खबर आई.

MP में 74.31% तो छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ मतदान, 3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला

जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में संघर्ष हुआ. इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई. यहां कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की. उपद्रव में एक पुलिस कर्मी सहित भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के साथी घायल हो गए.

Tags: Assembly Elections 2023, Chhattisagrh news, Madhya pradesh news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स