रन आउट, हिट विकेट, मैच फिक्सिंग… पीएम मोदी ने क्रिकेट के सहारे कांग्रेस पर किया कटाक्ष, बोले- हर ‘जादू’ की जांच करेगी भाजपा सरकार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू और झुंझनू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने ‘रन आउट’, हिट विकेट और मैच फिक्सिंग जैसे शब्दों से सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया.

पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं. इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस और विकास को एक दूसरे का दुश्मन बताते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये भूमि गुरु खेमचंद प्रकाश की जन्मभूमि और गुरु नानक की तपोभूमि है, लेकिन कांग्रेस के राज में यहां देवी-देवताओं का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है.’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘कांग्रेस देवी-देवताओं की यात्राओं पर तो रोक लगा दी देती है, लेकिन आतंकी संगठन PFI की रैलियों को बढ़ावा देती है. संस्कृति की रक्षा के लिए यहां से कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए. जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर ‘हिट विकेट’ किये जा रहे हैं और बाकी जो है वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.’

प्रधानमंत्री ने पेट्रोल के दाम को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण यहां महंगाई व बेरोजगारी भी बेलगाम हो गई है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका छोड़ नहीं रही है. हरियाणा, गुजरात और यूपी में पेट्रोल 12-13 रुपया सस्ता है.’

.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 14:49 IST

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स